Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » सुराज सम्मलेन 10 मई को भोपाल में, शाह आएंगे

सुराज सम्मलेन 10 मई को भोपाल में, शाह आएंगे

भोपाल, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्य प्रदेश इकाई द्वारा 10 मई को भोपाल में नगरीय निकायों व पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का सुराज संकल्प सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी हिस्सा लेंगे।

पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तय करने के लिए कोर कमेटी की बैठक बुधवार को प्रदेश कार्यालय में भोपाल में हुई। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने बताया कि 10 मई को भोपाल में नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायतों के जनप्रतिनिधियों का सुराज संकल्प सम्मेलन होगा, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मार्गदर्शन करेंगे।

चौहान ने बताया कि नौ एवं 10 मई को महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक भोपाल में हो रही है। चौहान ने आगामी कार्यक्रमों का ब्यौरा देते हुए बताया कि कोर समिति की बैठक में एक मई से प्रारंभ होने वाले पार्टी के संपर्क महाअभियान, पं दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष एवं डा. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती पर वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रम की श्रृंखला पर विस्तार से चर्चा की हुई।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली ‘नमामि देवी नर्मदे’ योजना को पार्टी जन-जन तक पहुंचाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेगी। पार्टी की कोर समिति की बैठक में केंद्रीय मंत्रियों के न पहुंचने के सवाल पर चौहान ने सफाई दी और कहा कि संसद सत्र चलने के कारण पार्टी कोर कमेटी के कुछ सदस्य बैठक में उपस्थित नहीं हो पाए हैं।

इस बैठक को पार्टी के उपाध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन प्रभारी डा. विनय सहस्रबुद्घे ने भी संबोधित किया। बैठक में कोर कमेटी के सदस्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी, विक्रम वर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन आदि भी उपस्थित थे।

सुराज सम्मलेन 10 मई को भोपाल में, शाह आएंगे Reviewed by on . भोपाल, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्य प्रदेश इकाई द्वारा 10 मई को भोपाल में नगरीय निकायों व पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का सुर भोपाल, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्य प्रदेश इकाई द्वारा 10 मई को भोपाल में नगरीय निकायों व पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का सुर Rating:
scroll to top