मुंबई, 30 मई (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में आधा फीसदी से कम गिरावट रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 0.46 फीसदी या 129.06 अंकों की गिरावट के साथ शुक्रवार को 27,828.44 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.30 फीसदी या 25.3 अंकों की गिरावट के साथ 8433.65 पर बंद हुआ।
पिछले सप्ताह सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 में तेजी रही, जिनमें प्रमुख रहे भारती एयरटेल (7.66 फीसदी), भेल (7.54 फीसदी), कोल इंडिया (4.43 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (3.66 फीसदी) और एक्सिस बैंक (2.73 फीसदी)।
सेंसेक्स के छह शेयरों में गिरावट रही, जिनमें प्रमुख रहे टाटा मोटर्स (6.40 फीसदी), हिंडाल्को (5.83 फीसदी), वेदांता (5.18 फीसदी), एचडीएफसी (4.04 फीसदी) और टाटा स्टील (3.82 फीसदी)।
गत सप्ताह मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि तेजी रही। मिडकैप 0.91 फीसदी या 96.28 अंकों की तेजी के साथ 10,716.09 पर और स्मॉलकैप 0.65 फीसदी या 72.91 अंकों की तेजी के साथ 11,280.57 पर बंद हुआ।
गत सप्ताह के प्रमुख आर्थिक घटनाक्रमों में सरकार ने मंगलवार 26 मई 2015 को पूर्व वित्त सचिव और अर्थशास्त्री विजय केलकर को अवसंरचना विकास के लिए सार्वजनिक-निजी साझेदारी (पीपीपी) मॉडल में सुधार करने वाली समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया।
यह समिति विभिन्न क्षेत्रों में पीपीपी मॉडल और निजी क्षेत्र तथा सरकार के बीच जोखिम साझेदारी का अध्ययन करेगी और जोखिम साझेदारी की बेहतर व्यवस्था का सुझाव देगी। समिति अपनी समीक्षा और अंतर्राष्ट्रीय प्रचलनों के मुताबिक संविदा संबंधी व्यवस्था में बदलाव का भी प्रस्ताव देगी तथा पीपीपी परियोजना के कार्यान्वयन के लिए सरकार की क्षमता बढ़ाने के लिए भी सुझाव देगी। यह समिति तीन महीने में अपनी रिपोर्ट जमा करेगी।