Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » सेंसेक्स में 131 अंकों की तेजी (लीड-1)

सेंसेक्स में 131 अंकों की तेजी (लीड-1)

मुंबई, 16 मार्च (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 131.31 अंकों की तेजी के साथ 24,682.48 पर और निफ्टी 38.15 अंकों की तेजी के साथ 7,498.75 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 13.56 अंकों की गिरावट के साथ 24,537.61 पर खुला और 131.31 अंकों या 0.53 फीसदी तेजी के साथ 24,682.48 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,706.85 के ऊपरी और 24,354.55 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.55 अंकों की कमजोरी के साथ 7,457.05 पर खुला और 38.15 अंकों या 0.51 फीसदी तेजी के साथ 7,498.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,508.00 के ऊपरी और 7,405.15 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि गिरावट का रुख रहा। मिडकैप 41.66 अंकों की गिरावट के साथ 10,179.85 पर और स्मॉलकैप 17.25 अंकों की गिरावट के साथ 10,239.25 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से सात सेक्टरों में तेजी रही। बैंकिंग (0.88 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.86 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.81 फीसदी), वित्त (0.59 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.55 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (3.61 फीसदी), दूरसंचार (1.10 फीसदी), धातु (0.77 फीसदी), उपभोक्ता गैरअनिवार्य वस्तु और सेवाएं (0.69 फीसदी) और वाहन (0.51 फीसदी)।

सेंसेक्स में 131 अंकों की तेजी (लीड-1) Reviewed by on . मुंबई, 16 मार्च (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 131.31 अंकों की तेजी के साथ 24,682.48 पर और निफ्टी 38.15 अंकों की मुंबई, 16 मार्च (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 131.31 अंकों की तेजी के साथ 24,682.48 पर और निफ्टी 38.15 अंकों की Rating:
scroll to top