Monday , 6 May 2024

Home » खेल » सेरेना ने बीएनपी पारिबास ओपन से नाम वापस लिया

सेरेना ने बीएनपी पारिबास ओपन से नाम वापस लिया

इंडियन वेल्स (अमेरिका), 21 मार्च (आईएएनएस)। बीएनपी पारिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकीं विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने दाएं घुटने में चोट के कारण अपना नाम वापस ले लिया है।

वहीं, सर्बिया की येलेना यांकोविच जर्मनी की सेबाइन लिसिकी को 3-6, 6-3, 6-1 से हराकर फाइनल में पहुंच गईं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार सेरेना को सेमीफाइनल में तीसरी वरीय रोमानिया की सिमोना हालेप से शुक्रवार को खेलना था।

विलियम्स ने हालांकि अपनी असमर्थता जाहिर करते हुए प्रशंसकों के सामने कोर्ट में कहा, “दो दिन पहले अभ्यास के दौरान मेरे घुटने में चोट लगी। अभी मुझे चलने में भी तकलीफ हो रही है।”

दूसरी ओर, पांच साल बाद इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में सफल रहीं पूर्व शीर्ष वरीयता प्राप्त यांकोविच ने कहा, “यहां मुझे अपने घर की तरह महसूस हो रहा है। मैंने यहां पहले भी खिताब जीते हैं। मुझे लगता है कि मेरी लय वापस मिल गई है और सब कुछ मेरे पक्ष में हो रहा है।”

सेरेना ने बीएनपी पारिबास ओपन से नाम वापस लिया Reviewed by on . इंडियन वेल्स (अमेरिका), 21 मार्च (आईएएनएस)। बीएनपी पारिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकीं विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला टेनिस खि इंडियन वेल्स (अमेरिका), 21 मार्च (आईएएनएस)। बीएनपी पारिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकीं विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला टेनिस खि Rating:
scroll to top