सैन डिएगो (कैलिफोर्निया), 4 जून (आईएएनएस)। अमेरिका के कैलिफोर्निया में मैराथन रेस की फिनिशिंग लाइन के पास कथित तौर पर गोलीबारी की घटना में एक बंदूकधारी को गिरफ्तार किया गया है।
बीबीसी ने सैन डिएगो पुलिस के हवाले से बताया कि हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है। रॉक एंड रॉल मैराथन सही तरीके से पूरी हुई।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, हमलावर एक महिला थी, जिसने पार्किंग गैराज की ऊपरी मंजिल से गोली चलाई थी।
कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि पुलिस अधिकारी ने खुद ही गलती से गोली चला दी लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।