Tuesday , 7 May 2024

Home » व्यापार » सोना 22 रुपये प्रति ग्राम मजबूत

सोना 22 रुपये प्रति ग्राम मजबूत

चेन्नई, 23 जुलाई (आईएएनएस)। सोने की कीमत गुरुवार को प्रति ग्राम 22 रुपये बढ़ी। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

मद्रास ज्वेलर्स एंड डायमंड मर्चेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जयंतीलाल चल्लानी ने यहां आईएएनएस से कहा, “सोने की कीमत गुरुवार को 22 रुपये बढ़कर प्रति ग्राम 2,380 रुपये हो गई। ऐसा डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी आने से हुआ।”

उन्होंने कहा कि 10 ग्राम सोने का मूल्य गुरुवार को 25,400 रुपये दर्ज किया गया, जो बुधवार को 25,200 रुपये था।

चल्लानी ने कहा कि आभूषण की बिक्री में तेजी आई है और लोग रुककर इंतजार करने की नीति नहीं अपना रहे हैं।

उन्होंने कहा, “सभी आभूषण निर्माता रोज उतना ही सोना खरीद रहे हैं, जितना उस दिन बिका होता है। वे सोना इकट्ठा नहीं कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि कीमत और घटने की संभावना है।

आनंदराठी कमोडिटीज लिमिटेड के कमोडिटी रिसर्च प्रमुख रविंद्र राव ने हाल की एक रिपोर्ट में कहा था कि भारतीय बाजार में सोने की कीमत और घटकर 23,500 रुये से 24,000 रुपये के बीच आ सकती है।

सोना 22 रुपये प्रति ग्राम मजबूत Reviewed by on . चेन्नई, 23 जुलाई (आईएएनएस)। सोने की कीमत गुरुवार को प्रति ग्राम 22 रुपये बढ़ी। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।मद्रास ज्वेलर्स एंड डायमंड मर्चेट्स एसोसिएशन के अध्यक चेन्नई, 23 जुलाई (आईएएनएस)। सोने की कीमत गुरुवार को प्रति ग्राम 22 रुपये बढ़ी। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।मद्रास ज्वेलर्स एंड डायमंड मर्चेट्स एसोसिएशन के अध्यक Rating:
scroll to top