गुवाहाटी, 26 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल से मुलाकात की और राज्य में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री कार्यालय से मंगलवार को जारी वक्तव्य में कहा गया है कि सोनोवाल ने गृह मंत्री को राज्य में बाढ़ की ताजा स्थिति और राज्य सरकार द्वारा राहत, बचाव एवं बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के लिए उठाए गए कदम से अवगत कराया।
वक्तव्य में आगे कहा गया है, “गृह मंत्री ने सोनोवाल को आश्वस्त किया है कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को हर तरह का मदद मुहैया कराएगी और राज्य में बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य पर आ रहा सारा खर्च भी उठाएगी।”
गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री सोनोवाल को यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में बाढ़ की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं और गृह मंत्रालय को निर्देश दिया है कि असम में बाढ़ पीड़ितों को सारी मदद प्रदान की जाए।