Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » सोशल मीडिया पर टीकाकरण संबंधी 75 पोस्ट नकारात्मक

सोशल मीडिया पर टीकाकरण संबंधी 75 पोस्ट नकारात्मक

लंदन, 2 फरवरी (आईएएनएस)। सोशल मीडिया साइट ‘पिंटरेस्ट’ पर टीका (वैक्सीन) संबंधी दिखाई जाने वाला 75 फीसदी पोस्ट टीकाकरण के प्रति नकारात्मक होती हैं। एक अध्ययन का यह चौंकाने वाला निष्कर्ष सामने आया है।

वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी और ड्रेक्सल यूनिवर्सिटी के शोध दल के अनुसार, “इस पर अधिक ठोस कार्रवाई करने की जरूरत है। इसके साथ ही वैज्ञानिकों को टीके के पक्ष में अधिक प्रभावी ढंग से अपनी बात रखनी चाहिए।”

पिंटरेस्ट और इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग अधिक से अधिक संवाद करते हैं। यह तेजी से बढ़ रहे हैं। पिंटरेस्ट पर इस समय लगभग 74 लाख उपयोगकर्ता हैं।

वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी से इस अध्ययन के मुख्य लेखक जियानाइन गाइड्री ने बताया, “इस सबके बावजूद इसकी बहुत कम जानकारी है कि लोग टीकाकरण संबंधित बड़े मामलों सोशल साइट पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।”

उन्होंने बताया, “सोशल मीडिया की गति की तुलना में इन अध्ययनों के शैक्षणिक प्रकाशन की प्रक्रिया धीमी होती है।”

गाइड्री और उनके साथियों ने पिंटरेस्ट पर पोस्ट हुए 800 ऐसे संदेशों का आकलन किया। इस दौरान वह यह देखना चाहते थे यह वास्तव में समर्थक या रोधी टीकाकरण हैं।

निष्कर्षो से पता चला कि इनमें से 75 प्रतिशत टीकाकरण संबंधित संदेश नकारात्मक हैं।

गाइड्री ने कहा, “सार्वजनिक स्वास्थ्य को देखते हुए हमें इस विषय पर बात करना चाहिए।”

सोशल मीडिया पर टीकाकरण संबंधी 75 पोस्ट नकारात्मक Reviewed by on . लंदन, 2 फरवरी (आईएएनएस)। सोशल मीडिया साइट 'पिंटरेस्ट' पर टीका (वैक्सीन) संबंधी दिखाई जाने वाला 75 फीसदी पोस्ट टीकाकरण के प्रति नकारात्मक होती हैं। एक अध्ययन का लंदन, 2 फरवरी (आईएएनएस)। सोशल मीडिया साइट 'पिंटरेस्ट' पर टीका (वैक्सीन) संबंधी दिखाई जाने वाला 75 फीसदी पोस्ट टीकाकरण के प्रति नकारात्मक होती हैं। एक अध्ययन का Rating:
scroll to top