Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » ‘स्कूल नर्सरी योजना’ विद्यार्थियों को प्रकृति से जोड़ने की पहल

‘स्कूल नर्सरी योजना’ विद्यार्थियों को प्रकृति से जोड़ने की पहल

नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को ‘स्कूल नर्सरी योजना’ का शुभारंभ किया, जिसके तहत स्कूली छात्र-छात्राओं को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

जावड़ेकर ने बताया कि केंद्र सरकार की स्कूल नर्सरी योजना में इस साल 1,000 स्कूल हिस्सा लेंगे। योजना के तहत पर्यावरण मंत्रालय कार्यक्रम से जुड़े स्कूलों के परिसरों में नर्सरी बनवाएगा और कक्षा छह से नौ तक के विद्यार्थियों को वृक्षारोपण के महत्व के बारे में शिक्षित

किया जाएगा।

उन्होंने कहा, “हम विद्यार्थियों को बीज बोना और पौधों की देखभाल करना सिखा रहे हैं। एक साल बाद वार्षिक परीक्षाएं समाप्त होने पर उनके लगाए हुए पौधों के साथ परिणाम उन्हें सौंपे जाएंगे।”

मंत्री ने कहा, “यह प्रकृति से जुड़ने और उसे बेहतर रूप में जानने समझने की कोशिश है। इससे जलवायु परिवर्तन की चुनौतियां भी कम होंगी।”

जावड़ेकर ने कहा कि 5,000 स्कूल अगले साल परियोजना में हिस्सा लेंगे और 2017 तक 10,000 स्कूलों के इस परियोजना से जुड़ने की संभावना है।

‘स्कूल नर्सरी योजना’ विद्यार्थियों को प्रकृति से जोड़ने की पहल Reviewed by on . नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को 'स्कूल नर्सरी योजना' का शुभारंभ किया, जिसके तहत स्कूली छात्र-छात्राओं को पे नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को 'स्कूल नर्सरी योजना' का शुभारंभ किया, जिसके तहत स्कूली छात्र-छात्राओं को पे Rating:
scroll to top