मुंबई, 28 सितंबर (आईएएनएस)। आगामी फिल्म ‘डिस्को 82’ के लिए तैयार निर्देशक करण दारा ने कहा कि उन्होंने निर्णय लिया है कि वह स्थापित नामों के साथ फिल्म नहीं बनाएंगे।
करण दारा ने कहा,”मैंने होश में यह फैसला लिया है कि मैं स्थापित नामों के साथ फिल्म नहीं बनाऊंगा, क्योंकि फिल्म सामग्री पर भारी है और हम संबंधित पात्रों के लिए नया चेहरा चाहते हैं।”
‘डिस्को 82’ में भूमिगत पार्टी संस्कृति, नृत्य संगीत ²श्य पर प्रकाश डाला गया है।
फिल्म के संगीत के बारे में दारा ने कहा,”फिल्म का संगीत काफी रुचिकर है, क्योंकि यह नृत्य-संगीत आधारित फिल्म है। दुनिया भर से शीर्ष डीजे इस फिल्म में योगदान करेंगे।”
फिल्म में अमोल पाराशर, अक्षय ओबेराय, राहुल छाबड़िया, विपिन शर्मा, आरिफ जकारिया और आशीष वर्मा जैसे कलाकार हैं।