मेड्रिड, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। रियल मेड्रिड और एफसी बार्सिलोना रविवार को मिली जीत के बाद स्पेनिश लीग के मौजूदा सत्र में टीमों की तालिका में शीर्ष पर कायम हैं।
रियल ने शनिवार को सेल्टा विगो को हराया था जबकि बार्सिलोना ने इबार को मात दी थी। इधर, वेलेंसिया को हराते हुए एटलेटिको मेड्रिड तालिका में तीसरे क्रम पर पहुंच गया है।
रियल ने जेम्स रोड्रिग्वेज, गारेथ बेल और करीम बेंजेमा जैसे स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद सेल्टा को 3-1 से हराया था।
दूसरी ओर, बार्सिलोना ने लुइस सुआरेज की हैट्ट्रिक की बदौलत इबार को पराजित किया। एटलेटिको ने एक अहम मुकाबले में वेलेंसिया को 2-1 से हराया।
एटलेटिको के लिए जैक्सम मार्टिनेज और यानिक कारासो ने गोल किए।
इस बीच, रियल सोसाइदेद के खिलाफ 0-4 से मिली हार के कारण लेवांते के कोच लुकास अल्काराज को अपनी सीट गंवानी पड़ सकती है।