Saturday , 4 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » स्पेन दौरे पर रवाना होगी महिला हॉकी टीम

स्पेन दौरे पर रवाना होगी महिला हॉकी टीम

नई दिल्ली, 9 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय महिला हॉकी टीम वालेंसिया में 10 से 24 फरवरी के बीच अभ्यास और टेस्ट मैचों के लिए सोमवार देर रात स्पेन रवाना होगी।

इस दौरे के लिए टीम का अभ्यास शिविर 10 जनवरी से मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित किया गया था।

स्पेन का यह दौरा नई दिल्ली में 7 से 15 मार्च के बीच होने वाले एचआईएच वर्ल्ड लीग राउंड-2 की तैयारियों के मद्देनजर महत्वपूर्ण मानी जा रहा है।

भारतीय टीम को यहां 15 दिनों के दौरे के दौरान स्पेन के साथ दो मैच खेलने हैं। इसके बाद टीम नीदरलैंड्स के हॉकी क्लब जीसीएचसी और एचडीएम के साथ भी दो मैच खेलेगी। इसके अलावा दो मैच जर्मनी के साथ भी प्रस्तावित हैं।

टीम का नेतृत्व ऋतु रानी संभालेगी जबकि उपकप्तान दीपिका होंगी।

टीम :

गोलकीपर : सविता, रजनी इतिमारपु।

डिफेंडर : दीप ग्रेस एक्का, जसप्रीत कौर, एम.एन पोनम्मा, सुनीता लाकड़ा, रेणुका यादव, नमिता टोप्पो, दीपिका।

मिडफील्डर : सुशीला चानु, लिलिमा मिंज, ऋतु रानी, लिली चानु, नवजोत कौर, मोनिका।

फॉरवर्ड्स : अमनदीप कौर, अनुपा बाड़ला, पूनम बाड़ला, पूनम रानी, वंदना कटारिया, सौंदर्या येंदाला।

स्पेन दौरे पर रवाना होगी महिला हॉकी टीम Reviewed by on . नई दिल्ली, 9 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय महिला हॉकी टीम वालेंसिया में 10 से 24 फरवरी के बीच अभ्यास और टेस्ट मैचों के लिए सोमवार देर रात स्पेन रवाना होगी।इस दौरे के नई दिल्ली, 9 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय महिला हॉकी टीम वालेंसिया में 10 से 24 फरवरी के बीच अभ्यास और टेस्ट मैचों के लिए सोमवार देर रात स्पेन रवाना होगी।इस दौरे के Rating:
scroll to top