नई दिल्ली/जयपुर, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)। नई दिल्ली के निर्माण भवन स्थित केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय में सोमवार को राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में विकसित किए जाने वाले स्मार्ट शहरों के योजना प्रस्ताव जमा करवाए गए। इसमें जयपुर, उदयपुर, कोटा एवं अजमेर को स्मार्ट शहर बनाने का प्रस्ताव शामिल है। ये योजना प्रस्ताव जमा करवाने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है।
राज्य सरकार की ओर से राज्य के प्रमुख सचिव (शहरी विकास) डॉ. मंजीत सिंह ने केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव (शहरी विकास) डॉ. समीर शर्मा को योजना प्रस्ताव सौंपते हुए बताया कि केन्द्र के सहयोग से राज्य के चार शहरों को स्मार्ट बनाया जाएगा, जिसमें जयपुर, उदयपुर, कोटा एवं अजमेर शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इन शहरों को स्मार्ट शहरों के रूप में विकसित करने की सम्पूर्ण रुपरेखा इन प्रस्तावों में दी गई है, जिसे केन्द्र सरकार का अनुमोदन प्राप्त हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि केन्द्र को सौंपे गए इन योजना प्रस्ताव एवं निवेश योजना प्रस्ताव में कोटा के लिए कुल 1,493 करोड़ रुपये, अजमेर के लिए 1,300 करोड़ रुपये, उदयपुर के लिए 1,221 करोड़ रुपये तथा जयपुर के लिए 2,403 करोड़ रुपये के निवेश योजना प्रस्ताव शामिल हैं।
सिंह ने कहा कि इस तरह इन योजना प्रस्तावों के अनुसार आगामी पांच वर्षो में राज्य के चार शहरों को स्मार्ट शहरों के रूप में विकसित करने के लिए करीब 6,417 करोड़ रुपये के निवेश योजना प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
राजस्थान द्वारा सर्वप्रथम स्मार्ट शहरों के योजना प्रस्ताव एवं निवेश योजनाओं को केन्द्रीय मंत्रालय के समक्ष प्रस्तुत करने पर केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय के प्रमुख सचिव मधुसूदन प्रसाद ने बधाई दी और कहा कि राजस्थान द्वारा शहरी विकास में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए मंत्रालय की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।