मेलबर्न, 13 फरवरी (आईएएनएस)। पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने आस्ट्रेलियाई टीम को आगाह किया है कि यह जरूरी नहीं है कि फिलहाल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे स्टीवन स्मिथ आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट के आखिर तक अच्छा खेलना जारी रख सकेंगे।
वॉ ने न्यूज कॉरपोरेशन से कहा, “इसमें कोई दो राय नहीं कि स्मिथ ने इस सत्र में शानदार शुरुआत की है लेकिन यह खेल है और यहां प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव आता रहता है। आप लगातार हमेशा रन नहीं बना सकते और न ही कप्तान के तौर पर हमेशा जीत ही हासिल कर सकते हैं।”
वॉ के अनुसार आस्ट्रेलिया को पूरी तरह से स्मिथ पर निर्भर नहीं हो जाना चाहिए।
गौरतलब है कि स्मिथ का यह सत्र अब तक शानदार रहा है। उन्होंने भारत के साथ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में चार शतक बनाए। साथ ही वह पिछले छह महीनों में एकदिवसीय मैचों में भी दो शतक लगा चुके हैं।
भारत के साथ टेस्ट श्रृंखला में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर वह न केवल मैच ऑफ द सीरीज चुने गए, बल्कि टेस्ट प्रारूप में भी पिछले 12 महीनों की उनकी बल्लेबाजी औसत 86.57 पहुंच गई। पिछले साल अगस्त में एकदिवसीय टीम में वापसी करने के बाद यहां भी उन्होंने 57.53 की औसत से रन बटोरे।
विश्व कप के प्रबल दावेदारों के बारे में वॉ ने कहा कि आस्ट्रेलिया यह टूर्नामेंट जीत सकता है। वॉ के मुताबिक आस्ट्रेलिया के पास मौजूद तेज गेंदबाजी इस टीम को विश्व की अन्य टीमों से अलग करती है।
आस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम में मिशेल जानसन, जोश हैजलवुड, मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस जैसे तेज गेंदबाज हैं। साथ ही हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श, जेम्स फॉल्कनर और शेन वाटसन भी तेज गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं।