Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » स्वास्थ्य केंद्र में मोमबत्ती की रोशनी में शिशु का जन्म

स्वास्थ्य केंद्र में मोमबत्ती की रोशनी में शिशु का जन्म

इंफाल, 14 जनवरी (आईएएनएस)। प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य चमत्कारों के आज के समय में भी मणिपुर में म्यांमार की अतंर्राष्ट्रीय सीमा के पास एक ऐसा गांव है जहां आज तक बिजली नहीं पहुंची है। इस गांव के स्वास्थ्य केंद्र में एक शिशु का जन्म मोमबत्ती और टार्च की रोशनी में हुआ है।

इंफाल, 14 जनवरी (आईएएनएस)। प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य चमत्कारों के आज के समय में भी मणिपुर में म्यांमार की अतंर्राष्ट्रीय सीमा के पास एक ऐसा गांव है जहां आज तक बिजली नहीं पहुंची है। इस गांव के स्वास्थ्य केंद्र में एक शिशु का जन्म मोमबत्ती और टार्च की रोशनी में हुआ है।

सुदूर सीमावर्ती इस गांव का नाम क्वाथा है। यहां के स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को शिशु का जन्म हुआ। यह इस अस्पताल में प्रसव का पहला मामला था।

मोमबत्ती और टार्च की रोशनी में हुए इस जन्म के लिए स्वास्थ्य अधिकारी एल. नंदकुमार ने अस्पताल कर्मियों की सराहना की। उन्होंने कहा, “जब महिला को सामान्य प्रसव के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया तो हम थोड़े सशंकित थे। अस्पताल में न बिजली है और न ही पानी। हमने चपरासी को भेजकर मोमबत्ती और टार्च के लिए बैट्री मंगवाई। हमें खुशी है कि प्रसव में कोई जटिलता नहीं आई।”

नंदकुमार ने अस्पताल की जरूरतों के बारे में कहा, “यहां बिजली, पीने का पानी होना चाहिए। साथ ही जीवनरक्षक दवाओं समेत पर्याप्त दवाओं की भी जरूरत है।”

राज्य के स्वास्थ्य निदेशक ओकरम इबोमचा ने कहा कि उन्हें खुशी है कि सुदूर सीमावर्ती गांव में स्वास्थ्य अमला सक्रिय है।

उन्होंने कहा कि कोशिश यही है कि ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों के लोगों को अच्छी चिकित्सीय सुविधा मिले।

स्वास्थ्य केंद्र में मोमबत्ती की रोशनी में शिशु का जन्म Reviewed by on . इंफाल, 14 जनवरी (आईएएनएस)। प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य चमत्कारों के आज के समय में भी मणिपुर में म्यांमार की अतंर्राष्ट्रीय सीमा के पास एक ऐसा गांव है जहां आज तक ब इंफाल, 14 जनवरी (आईएएनएस)। प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य चमत्कारों के आज के समय में भी मणिपुर में म्यांमार की अतंर्राष्ट्रीय सीमा के पास एक ऐसा गांव है जहां आज तक ब Rating:
scroll to top