मुंबई, 12 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री सोनम कपूर ने अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों और उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने आनंद आहूजा के साथ उनकी शादी को खास बनाया।
सोनम ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर दो पास्ट किए थे, जिसमें उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों एवं टीम का शुक्रिया अदा किया ।
सोनम ने शादी के बाद इंस्टाग्राम पर अपना नाम बदलकर ‘सोनम केआहूजा’ रख लिया है। उन्होंने लिखा, “हमारा परिवार हमारी ताकत है।”
सोनम ने अपनी मां के लिए लिखा, “आपकी वजह यह शादी अच्छे से हुई। आप दुनिया की सबसे अच्छी मां हैं।” उन्होंने अपने पिता अनिल कपूर के लिए लिखा, “मुझे और आनंद को बेहद प्यार करने के लिए धन्यवाद।”
सोनम ने लिखा, “सभी और परिवार के सदस्यों को भी धन्यवाद जो इतने कम समय में हमारी शादी में आने में कामयाब रहे। मैं और आनंद आप सभी को प्यार करते हैं।”
सोनम कपूर कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर भी नजर आएंगी।