पुलिस ने कहा कि 100 यात्रियों को ले जा रही नौका में अपराह्न पांच बजे (स्थानीय समयानुसार) शियंग वान के सन यात सेन मेमोरियल पार्क स्पोर्ट्स सेंटर के निकट आग लग गई।
आग को बुझा लिया गया और प्रारंभिक रपट के मुताबिक, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।