हानोवर (जर्मनी), 17 जनवरी (आईएएनएस)। जर्मन क्लब हानोवर 96 ने रूस के क्लब एफसी एंझी के लिए खेलने वाले स्ट्राइकर हुगो परेरा अल्मेइदा के साथ करार किया है।
दोनों क्लबों ने इस करार की पुष्टि की है।
रेलीगेशन की कगार पर खड़े हानोवर ने अल्मेइदा के साथ करार के साथ अपनी आक्रमणपंक्ति को मजबूत किया है।
क्लब ने कहा है कि उसने अल्मेइदा के साथ दो साल का करार किया है।
31 साल के अल्मेइदा को नए क्लब में 22 नम्बर की जर्सी मिली है।
अल्मेइदा अपने देश पुर्तगाल के लिए सबसे पहले 2004 में खेले थे और कुल 57 मैचों में 19 करने में सफल रहे हैं।