Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » हिमाचल : नदी में गिरी बस, 6 की मौत

हिमाचल : नदी में गिरी बस, 6 की मौत

कुल्लू (हिमाचल प्रदेश), 23 जुलाई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पंजाब की एक निजी पर्यटक बस सड़क से फिसलकर तेज बहाव वाली पार्वती नदी में जा गिरी। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए।

अधिकारियों के मुताबिक दुर्घटना की शिकार हुई बस में 50 से 55 यात्री सवार थे, इसीलिए मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। बस में सवार सभी यात्री पंजाब के बरनाला के रहने वाले थे और प्रसिद्ध धर्मस्थल मणिकरन जा रहे थे।

पुलिस उपायुक्त राकेश कंवर ने आईएएनएस से कहा कि बस भुंटर से आठ किलोमीटर दूर भुंटर-मणिककरन मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

उन्होंने कहा कि छह शव बाहर निकाल लिए गए हैं और बचाव कार्य जोरों पर है।

उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है।

घायलों को राज्य की राजधानी शिमला से 200 किलोमीटर दूर कुल्लू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिमाचल : नदी में गिरी बस, 6 की मौत Reviewed by on . कुल्लू (हिमाचल प्रदेश), 23 जुलाई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पंजाब की एक निजी पर्यटक बस सड़क से फिसलकर तेज बहाव वाली पार्वती नदी में जा गिरी। पु कुल्लू (हिमाचल प्रदेश), 23 जुलाई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पंजाब की एक निजी पर्यटक बस सड़क से फिसलकर तेज बहाव वाली पार्वती नदी में जा गिरी। पु Rating:
scroll to top