शिमला, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में हालांकि घना कोहरा छाया हुआ है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को तापमान में हल्की वृद्धि के साथ एक और दिन धूप खिली है, जिससे पर्यटक खुश हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में इस साप्ताहांत तक बारिश या बर्फबारी होने की संभावना नहीं है।
दिल्ली से यहां आए पर्यटक अर्पित दुग्गल ने कहा, “शिमला में इन दिनों शानदार धूपभरा मौसम है।”
उनकी पत्नी राधिका ने कहा, “मैदानी इलाकों में छाए कोहरे की तुलना में यहां राहत है।”
मौसम विभाग के अनुसार शिमला, नारकंडा, कुफरी, कसौली, मनाली, धर्मशाला और डलहौजी जैसे हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में धूपभरे दिन हैं।
शिमला का गुरुवार को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, किन्नौर जिले के कल्पा में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस, धर्मशाला में 12.8 डिग्री और मनाली में 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
लाहौल स्पीति जिले में स्थित केलांग 0.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा।