लंदन, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब लीसेस्टर सिटी ने अपने थाई अरबपति मालिक विचाई श्रीवधनाप्रभा की चार अन्य लोगों के साथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे जाने की पुष्टि की है।
हेलीकॉप्टर एक स्टेडियम के बाहर दुर्घटना का शिकार हो गया।
सीएनएन के मुताबिक, क्लब ने रविवार रात कहा कि श्रीवधनाप्रभा, उनके स्टाफ के दो सदस्य, पायलट और एक यात्री की उस समय मौत हो गई, जब हेलीकॉप्टर शनिवार रात लीसेस्टर में किंग पावर स्टेडियम के पास ही पार्किं ग लॉट में करीब 8.30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इसने एक बयान में कहा, “बेहद दुख और टूटे दिल के साथ हम इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि हमारे चेयरमैन विचाई श्रीवधनाप्रभा उन लोगों में से एक हैं जिन्होंने शनिवार शाम जान गंवा दी, जब उन्हें और चार अन्य लोगों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर किंग पावर स्टेडियम के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।”
बयान में चेयरमैन को दयालु व उदार शख्स बताया गया।