हैदराबाद, 2 जनवरी (आईएएनएस)। तेलंगाना में शनिवार को एक तेज रफ्तार कार ने एक बजुर्ग पदयात्री को इस कदर धक्का मारा कि उसका शव उछल कर कार की छत पर चला गया और कार लगातार चलती रही, और लगभग पांच किलोमीटर दूरी तय करने के बाद किसी के रोकने पर रुकी।
पुलिस ने बताया कि घटना तेलंगाना के नलगोंडा जिले में हैदराबाद-विजयवाड़ा राजमार्ग पर घटी।
पुलिस ने कहा कि कटनगुर के पास एक तेज रफ्तार कार ने एक 65 वर्षीय बुजुर्ग को उस समय धक्का मारा, जब वह सड़क पार कर रहा था। धक्का इस कदर लगा कि बुजुर्ग का शव उछल कर कार की छत पर जा गिरा।
चालक ने कार को रोकने के बजाय रफ्तार तेज कर दी। कुछ लोगों ने वाहन की छत पर शव देखा और दुर्घटनास्थल से लगभग पांच किलोमीटर दूर ऐतिपामुला के पास कार को रुकने के लिए मजबूर कर दिया।
चालक ने कहा कि उसे पता नहीं था कि व्यक्ति उछल कर कार की छत पर गिर पड़ा है। फिलहाल पुलिस ने चालक और कार में बैठे एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। कार हैराबाद से विजयवाड़ा जा रही थी।