बांदा, 29 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के नरैनी थाना के करतल गांव के युवक को अपनी पत्नी की कथित रूप से हत्या कर शव गायब करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।
नरैनी थाना के प्रभारी निरीक्षक जयचंद्र रावत ने बताया कि करतल गांव के मनोज ने दहेज की अतिरक्ति भरपाई न होने पर अपनी पत्नी सविता (21) की हत्या कर शव गायब कर दिया है। मृतका के पिता सुहावन कुशवाहा निवासी गांव बंदई की शिकायत पर आईपीसी की धारा-304, 498 व 3/4 दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया, “कई जगह छापेमारी करने के बाद भी मृतका का शव बरामद नहीं हो पाया, अब जेल से आरोपी को रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर शव बरामद किया जाएगा।”