तिंदवारा गांव निवासी रामदेव त्रिवेदी के खेतों में पड़ोसी युवक जयकिशोर लोधी कई बार चना, अलसी व सरसों की फसल चोरी कर ले गया था। एक बार फिर जब वह चोरी करने पहुंचा था, तो रामदेव ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया और सभी लोग थाना कोतवाली पहुंचे।
पीड़ित ने वहां मौजूद थानेदार से चोरी की वारदातें बताकर चोर पर कनूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया था, लेकिन चोर को हवालात में डालने के बजाय थानेदार ने गुस्से में ग्रामीणों को फटकार लगाते हुए बाहर कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने चोर को सबके सामने छोड़ दिया।
थानेदार ने कहा, “चोर पकड़ना पुलिस का काम है, आप लोगों का नहीं।”