
पूर्व में आतंकी किसी साजिश को अंजाम देने वाले हैं यह संदेह व्यक्त किया जा चूका था .भोपाल के बहुप्रचारित सुरक्षित जेल से देशद्रोही कैदियों का भागना मप्र की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है.
इसके बाद जेल में ओढ़ने के लिए मिली चादरों की रस्सी बनाई। उसी के सहारे दीवार फांदी.
बताया जा रहा है कि इसमें से कुछ आतंकी वे भी हैं जो 2013 में खंडवा जेल से भागे थे। उन्हें पकड़ कर यहां लाया गया था।
बताया जा रहा है कि इसमें से कुछ आतंकी वे भी हैं जो 2013 में खंडवा जेल से भागे थे। उन्हें पकड़ कर यहां लाया गया था।