Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » 15-20 साल में फुटबाल विश्व कप जीतेगा चीन : एरिक्सन

15-20 साल में फुटबाल विश्व कप जीतेगा चीन : एरिक्सन

शंघाई, 10 मई (आईएएनएस)। इंग्लैंड के पूर्व कोच स्वेन-गोरान एरिक्सन ने कहा कि वह अगले 15-20 साल में फुटबाल विश्व कप जीतने के लिए चीन की मदद कर रहे हैं।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, बीबीसी ने बताया है कि चीनी सुपर लीग की दिग्गज टीम शंघाई एसआईपीजी के मुख्य कोच एरिक्सन ने सोमवार को चीन के प्रति अपना समर्थन जताया।

उन्होंने कहा कि इसके लिए चीन की तैयारियां सही दिशा में हैं।

एरिक्सन ने कहा, “चीन के राष्ट्रपति फुटबाल को बढ़ावा दे रहे हैं और अगर चीन में सरकार किसी चीज का समर्थन करे, तो फिर वह होकर रहेगी।”

शंघाई एसआईपीजी के मुख्य कोच ने कहा कि इस टूर्नामेंट को जीतना चीन के लिए एक यथार्थवादी लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि अगला फुटबाल विश्व कप जीतने की बात नहीं है। इसमें 15-20 साल लगेंगे।

चीन की सरकार ने बीते अप्रैल में 2050 तक विश्व फुटबाल जगत में सशक्त टीम बनने की कई योजनाएं शुरू कीं। चीन के क्लबों ने दिग्गज फुटबाल खिलाड़ियों को चीनी सुपर लीग में खेलने के लिए आकर्षित करना शुरू कर दिया है।

15-20 साल में फुटबाल विश्व कप जीतेगा चीन : एरिक्सन Reviewed by on . शंघाई, 10 मई (आईएएनएस)। इंग्लैंड के पूर्व कोच स्वेन-गोरान एरिक्सन ने कहा कि वह अगले 15-20 साल में फुटबाल विश्व कप जीतने के लिए चीन की मदद कर रहे हैं। समाचार एजे शंघाई, 10 मई (आईएएनएस)। इंग्लैंड के पूर्व कोच स्वेन-गोरान एरिक्सन ने कहा कि वह अगले 15-20 साल में फुटबाल विश्व कप जीतने के लिए चीन की मदद कर रहे हैं। समाचार एजे Rating:
scroll to top