नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ डिफेंस टेक्नोलॉजी (एनयूडीटी) के स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग के प्रमुख ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
उच्च प्रदर्शन वाले अगली पीढ़ी के कंप्यूटरों की राष्ट्रीय योजना के अनुसार, चीन 13वीं पंचवर्षीय योजना (2016-2020) के दौरान सुपर कंप्यूटर का निर्माण करेगा।
स्कूल प्रमुख लियाओ जियांग्के ने बताया, “तियानजिन बिनहाई न्यू एरिया की सरकार, एनयूडीटी और तियानजिन का नेशनल सुपर कंप्यूटिंग सेंटर इस परियोजना पर काम कर कर रहे हैं और हम इसे तियान्हे-3 नाम देना चाहते हैं।”