Tuesday , 7 May 2024

Home » पर्यटन » मध्यप्रदेश के 24 ईको पर्यटन क्षेत्र अब सौंपे जायेंगे निजी क्षेत्र को सौंपे जाएंगे

मध्यप्रदेश के 24 ईको पर्यटन क्षेत्र अब सौंपे जायेंगे निजी क्षेत्र को सौंपे जाएंगे

March 5, 2022 8:00 pm by: Category: पर्यटन Comments Off on मध्यप्रदेश के 24 ईको पर्यटन क्षेत्र अब सौंपे जायेंगे निजी क्षेत्र को सौंपे जाएंगे A+ / A-

भोपाल : मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा ईको पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निजी इकाइयों और व्यवसायियों को चिन्हांकित कर 24 स्थलों को 10 साल तक के लिए सौंपा जा रहा है।

बोर्ड के सीईओ श्री सत्यानंद ने बताया कि चिन्हांकित ईको पर्यटन स्थलों को निजी क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा के अधिक अवसर प्रदान करने के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अवधि 15 मार्च, 2022 तक बढ़ा दी गई है।

उल्लेखनीय है कि ईको पर्यटन स्थल केरवा (भोपाल) को निविदा की कार्यवाही प्रशासनिक कारण से पिछले माह निरस्त कर दी गई है। शेष 24 ईको पर्यटन स्थल खण्डवा, श्योपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर और सिवनी जिले में स्थापित हैं। विस्तृत जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.mpecotourism.org पर उपलब्ध है।

मध्यप्रदेश के 24 ईको पर्यटन क्षेत्र अब सौंपे जायेंगे निजी क्षेत्र को सौंपे जाएंगे Reviewed by on . भोपाल : मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा ईको पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निजी इकाइयों और व्यवसायियों को चिन्हांकित कर 24 स्थलों को 10 साल तक के लिए सौंप भोपाल : मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा ईको पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निजी इकाइयों और व्यवसायियों को चिन्हांकित कर 24 स्थलों को 10 साल तक के लिए सौंप Rating: 0
scroll to top