Monday , 6 May 2024

Home » विश्व » 4 भारतवंशी को ‘द प्राइड ऑफ अमेरिका का सम्मान’

4 भारतवंशी को ‘द प्राइड ऑफ अमेरिका का सम्मान’

वाशिंगटन, 3 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिकी समाज, संस्कृति तथा अर्थव्यवस्था को आलोकित करने तथा उन्नत बनाने में योगदान देने के लिए 38 प्रवासियों को ‘ग्रेट इम्मीग्रांट्स : द प्राइड ऑफ अमेरिका’ से नवाजा जा रहा है, जिनमें चार भारतवंशी नागरिक भी हैं। यह सम्मान कार्निज कॉर्पोरेशन ऑफ न्यूयार्क की तरफ से दिया जा रहा है।

वाशिंगटन, 3 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिकी समाज, संस्कृति तथा अर्थव्यवस्था को आलोकित करने तथा उन्नत बनाने में योगदान देने के लिए 38 प्रवासियों को ‘ग्रेट इम्मीग्रांट्स : द प्राइड ऑफ अमेरिका’ से नवाजा जा रहा है, जिनमें चार भारतवंशी नागरिक भी हैं। यह सम्मान कार्निज कॉर्पोरेशन ऑफ न्यूयार्क की तरफ से दिया जा रहा है।

कार्निज कॉर्पोरेशन ऑफ न्यूयार्क ने इस संबंध में समाचार पत्र ‘द न्यूयार्क टाइम्स’ में पूरे पृष्ठ का विज्ञापन दिया है। चार जुलाई को अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस से पहले दिए गए इस विज्ञापन में देश को मजबूत बनाने में योगदान देने वाले प्रवासियों को सलाम किया गया है।

सम्मानित होने वाले चार भारतवंशी अमेरिकी नागरिकों में अमेरिकी अटॉर्नी प्रीत भरारा, हावर्ड कॉलेज से जुड़े राकेश खुराना, मिक (भारत) की उपाध्यक्ष एवं कार्यकारी संपादक मधुलिका सिक्का और चिकित्सक तथा प्राध्यापक एवं लेखक अब्राह्म वर्गीज शामिल हैं।

कार्निज कॉर्पोरेशन ऑफ न्यूयार्क के अध्यक्ष वार्तन जार्जियन ने कहा, “हमारे संस्थापक एंड्रयु कार्निज गरीब प्रवासियों के बेटे के रूप में इस देश में आए और पले-बढ़े तथा अमेरिकी उद्योग और मानव कल्याण के लिए बड़ा योगदान दिया।”

इस साल 38 प्रवासियों को सम्मानित किया जा रहा है, जो 30 से अधिक देशों से ताल्लुक रखते हैं और विभिन्न पेशे से जुड़े हुए हैं।

कार्निज कार्पोरेशन ऑफ न्यूयार्क ने अमेरिका को मजबूत बनाने में प्रवासियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ये देश में लोकतंत्र की ताकत की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हैं।

कार्निज कार्पोरेशन ऑफ न्यूयार्क की स्थापना एंड्रयू कार्निज ने 1911 में की थी, जिसका मकसद उन्नतशीलता को बढ़ावा देना और ज्ञान तथा समझ का प्रसार करना था।

4 भारतवंशी को ‘द प्राइड ऑफ अमेरिका का सम्मान’ Reviewed by on . वाशिंगटन, 3 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिकी समाज, संस्कृति तथा अर्थव्यवस्था को आलोकित करने तथा उन्नत बनाने में योगदान देने के लिए 38 प्रवासियों को 'ग्रेट इम्मीग्रांट्स वाशिंगटन, 3 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिकी समाज, संस्कृति तथा अर्थव्यवस्था को आलोकित करने तथा उन्नत बनाने में योगदान देने के लिए 38 प्रवासियों को 'ग्रेट इम्मीग्रांट्स Rating:
scroll to top