Thursday , 16 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » 88वें एकेडमी अवॉर्डस में एक मलयाली भी

88वें एकेडमी अवॉर्डस में एक मलयाली भी

तिरुवनंतपुरम, 29 फरवरी (आईएएनएस)। रसूल पोकुट्टी ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाले पहले केरलवासी थे और इस बार लॉस एंजेलिस में सोमवार को आयोजित 88वें एकेडमी अवॉर्ड्स में एक अन्य केरलवासी भी सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म का पुरस्कार जीतने वाली फिल्म ‘इनसाइड आउट’ का हिस्सा थे।

साजन सकारिया ने अमेरिकी 3डी कम्प्यूटर एनिमेटेड हास्य फिल्म में किरदार पर्यवेक्षक (कैरेक्टर सुपरवाइजर) के रूप में काम किया था।

तिरुवनंतपुरम निवासी सकारिया ने कोझिकोड के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कम्प्यूटर विज्ञान का अध्ययन करने के बाद एनिमेशन उद्योग में कदम रखा और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

अब वह मशहूर कंपनी वॉल्ट डिजनी की सहायक कंपनी पिक्सर एनिमेशन स्टूडियो के साथ काम कर रहे हैं।

सकारिया ने सात हॉलीवुड फिल्मों के लिए काम किया है और वह रविवार रात डॉल्बी थियेटर में आयोजित अवॉर्ड्स समारोह में भी मौजूद थे।

88वें एकेडमी अवॉर्डस में एक मलयाली भी Reviewed by on . तिरुवनंतपुरम, 29 फरवरी (आईएएनएस)। रसूल पोकुट्टी ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाले पहले केरलवासी थे और इस बार लॉस एंजेलिस में सोमवार को आयोजित 88वें एकेडमी अवॉर्ड्स में एक तिरुवनंतपुरम, 29 फरवरी (आईएएनएस)। रसूल पोकुट्टी ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाले पहले केरलवासी थे और इस बार लॉस एंजेलिस में सोमवार को आयोजित 88वें एकेडमी अवॉर्ड्स में एक Rating:
scroll to top