नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने गुरुवार को बताया कि हाल के दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में जमाखोरों पर मारे गए छापों में एक लाख 20 हजार टन दाल को जब्त किया गया है। केंद्र ने राज्यों से कहा है कि वह छापे जारी रखें।
उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “दालों की जमाखोरी रोकने के लिए राज्य सरकारों का अभियान जारी है। अब तक 9304 छापे मारे जा चुके हैं और इन छापों में 1,20,907.90 टन दालें जब्त की गई हैं।”
मंत्रालय ने राज्य सरकारों को सलाह दी है कि वे आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत जमाखोरों पर छापा मारने की कार्रवाई जारी रखें।
अरहर दाल का दाम बाजार में 200 रुपये किलो तक पहुंच चुका है। इन दालों को खुदरा बाजार में उतारा जाएगा ताकि दाल की आसमान छूती कीमतों पर लगाम लग सके।