रियो डी जनेरियो, 10 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका के दिग्गज तैराक माइकल फेल्प्स ने कहा कि रियो ओलम्पिक में 200 मीटर बटरफ्लाई और चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में स्वर्ण पदक जीतकर उन्होंने चार साल पूर्व तय किए गए लक्ष्य को पूरा कर लिया।
फेल्प्स ने एथेंस ओलम्पिक-2004 और बीजिंग ओलम्पिक-2008 में इन स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, फेल्प्स ने इसके अलावा रोम में 2009 में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
रियो ओलम्पिक में 200 मीटर बटरफ्लाई और चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले के अलावा फेल्प्स ने चार गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीता है।
फेल्प्स ने कोनोर डॉयर, रायन लोश्टे और टॉनली हास के साथ बुधवार को ओलम्पिक एक्वेटिक्स स्टेडियम में आयोजित चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले को सात मिनट 0.66 सेकंड निकालते हुए जीत हासिल की।
इतने पदक जीतने के बाद हालांकि, फेल्प्स को लंदन ओलम्पिक-2012 में 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के तैराक चाड ले क्लोस से हार मिली थी।
अमेरिका के दिग्गज तैराक ने मंगलवार को स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद कहा, “वास्तव में मैं इस रेस को जीतना चाहता था।”
फेल्प्स ने कहा, “मैं इस स्पर्धा में फिर से जीत हासिल करना चाहता था। आज (मंगलवार) मैं पूल में एक अभियान के साथ आया था और वो पूरा हो गया है। इस अवसर को मैं किसी भी हालत में नहीं खोना चाहता था।”
उन्होंने कहा, “आखिरी के 10 मीटर काफी मजेदार थे। मुझे लगा कि मैं उस पोडियम पर खड़ा हूं।”
अमेरिका के 31 वर्षीय तैराक ने कहा कि लंदन ओलम्पिक के बाद संन्यास लेने के बाद उन्होंने 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के लिए तैराकी में वापसी की।
फेल्प्स ने कहा, “मैं जब वापस आया, तो यही तय किया की मुझे इस स्पर्धा में जीतना है। मैं इस स्पर्धा के शीर्ष पर अपना नाम देखना चाहता था।”