नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)। मंज म्यूसिक नाम से मशहूर गायक और संगीतकार मनजीत सिंह राल ने कहा कि भले ही वह भाई सुरजीत राल संग काम नहीं कर रहे हैं लेकिन वह उनके बेहतरीन भविष्य की कामना करते हैं।
मंज और सुरजीत शुरुआत में पंजाबी बैंड आरडीबी से थे लेकिन उनके बड़े भाई कुलजीत (कुली)की 2012 में कैंसर से मौत के बाद, वे अलग हो गए। सूरज की पहचान अब भी आरडीबी से है।
दोनों भाइयों के बीच के रिश्ते के बारे में पूछे जाने पर मंज ने कनाडा से एक ई-मेल पर आईएएनएस को बताया, “व्यापार नैतिकता का अंतर है। हमारे अलग-अलग लक्ष्य और अलग-अलग आकांक्षाएं हैं। हम भविष्य में उनके अच्छे करियर की कामना करते हैं। हमने अपने बड़े भाई के निधन के बाद आरडीबी छोड़ने का फैसला किया।”
मंज, सूरज और कुली ने आरडीबी बैंड के साथ ‘शेरा दी कौम’, ‘आलू चाट’ और ‘आजा माही’ जैसे गीत दिए।
मंज म्यूसिक यह बताते हुए भावुक हो गए कि कुली का सपना अच्छे गीत बनाना था और मैं उसे ही आगे ले जा रहा हूं।