विगो (स्पेन), 29 अगस्त (आईएएनएस)। स्पेनिश लीग क्लब सेल्टा विगो ने सोमवार को फियोरेंटीना के इटेलियन स्ट्राइकर गुइसेप्पी रोस्सी को अपने साथ जोड़ने की घोषणा की।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक यह करार मौजूदा सीजन के लिए हुआ है लेकिन करार में एक साल के विस्तार का प्रावधान रखा गया है।
रोस्सी विलारियल के लिए 2007 और 2013 में खेल चुके हैं। साथ ही वह बीते सीजन में लेवांते के लिए खेले हैं। इस तरह यह उनका स्पेनिश लीग में चौथा सीजन और तीसरा क्लब होगा।
विलारियल के लिए खेलते हुए रोस्सी ने 181 मैचों में 80 गोल किए थे जबकि लेवांते के लिए 17 मैचो में छह गोल करने में सफल रहे थे।
क्लब मंगलवार को रोस्सी को आधिकारिक तौर पर अपने खिलाड़ियों और अधिकारियों के सामने पेश करेगा।