नई दिल्ली, 30 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को उत्तर प्रदेश में अपने चुनाव क्षेत्र अमेठी जा रहे हैं। वह वहां दो सितंबर तक रहेंगे।
राहुल ने एक ट्वीट में कहा,”मैं 31 अगस्त से दो सितंबर तक अमेठी में रहूंगा। हर किसी से मिलने के लिए उत्सुक हूं।”
कांग्रेस ने सोमवार को घोषणा की थी कि राहुल महीने भर की ‘महायात्रा’ भी शुरू करेंगे। यह यात्रा छह सितंबर से शुरू होगी और 39 जिलों से होकर गुजरेगी।
कांग्रेस महासचिव और पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यह यात्रा देवरिया जिले के रुद्रपुर से शुरू होगी और दिल्ली में इसका समापन होगा।
आजाद ने कहा, “राहुल गांधी इस दौरान 223 विधानसभा क्षेत्रों, 55 लोकसभा क्षेत्रों और 39 जिलों को पार करते हुए 2,500 किलोमीटर लंबी दूरी सड़क मार्ग से तय करेंगे।”