प्रश्नकाल में सदन में प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर चर्चा के दौरान संसदीय कार्य मंत्री ने मोदी पर निशाना साधते हुए उनकी आलोचना में कुछ टिप्पणी की, जिस पर भाजपा के सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जाहिर की और सदन के बीचो-बीच आकर खां के ‘अपमानजनक शब्दों’ को सदन की कार्यवाही से हटाने की मांग की।
खां ने जवाब देते हुए कहा कि देश यह जानना चाहता है कि जब हमारे बादशाह पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जन्मदिन की मुबारकबाद दे रहे थे, उस वक्त उनके साथ कमरे में और कौन मौजूद था।
विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने भाजपा सदस्यों को आश्वासन दिया कि वह इस मामले पर गौर करेंगे, मगर इसके बावजूद वे अपने-अपने स्थान पर नहीं गए। इस पर उन्होंने सदन की कार्यवाही 20 मिनट के लिए 12 बजकर 20 मिनट तक स्थगित कर दी।