जानकारी के अनुसार, मिरहची कस्बे में एटा से कासगंज की ओर तेज गति से जा रही बोलेरो जीप ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मारी और सड़क किनारे जाकर पलट गई। इसमें किनारे पत्ते तोड़ रहा एक व्यक्ति दबकर मर गया। उसकी पहचान लोगों ने कर ली है, जबकि कासगंज की ओर से आ रहे बाइक सवार तीन लोगों (एक पुरुष, एक महिला व एक बालक) की भी मौत हो गई। इन तीनों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए एटा भेजा है।