जम्मू, 30 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के जम्मू जिले में मंगलवार को सेना ने नियंत्रण रेखा के उस पार से घुसपैठ कमी एक कोशिश नाकाम कर दी। मगर इस दौरान एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक अन्य जख्मी है।
एक रक्षा सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि 2 राज राइफल्स के लांस नायक राजेंदर सिंह जम्मू में एलओसी के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठक के प्रयास को नाकाम करते हुए शहीद हो गए।
सूत्र ने कहा, “सतर्क जवानों ने घुसपैठ कर रहे आतंकियों को नियंत्रण रेखा के अखनूर सेक्टर में चुनौती दी। आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान 2 राज राइफल्स के लांस नायक राजेंदर सिंह को गोली लग गई थी।”
सूत्र ने कहा कि बाद में सिंह की मौत हो गई।
सूत्र ने कहा कि घुसपैठिए पाकिस्तान की ओर भागने पर मजबूर हो गए। इस तरह घुसपैठ की कोशिश नाकाम हो गई।