नई दिल्ली, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। दुष्कर्म के आरोप में फंसे दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप कुमार के मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस कूड़ेदान की तलाश कर रही है।
दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को मामले की सुनवाई के दौरान स्थानीय अदालत को बताया कि उन्हें उस कूड़ेदान की तलाश है, जिसमें संदीप कुमार ने आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाला उपकरण फेंका है।
पुलिस ने संदीप की पुलिस हिरासत बढ़ाए जाने की मांग करते हुए अदालत के सामने यह दलील दी। इसके बाद अदालत ने संदीप की पुलिस हिरासत की अवधि एक दिन बढ़ाकर नौ सितंबर कर दी है।
उल्लेखनीय है कि दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किए गए संदीप को एक वीडियो के सामने आने के बाद आप ने मंत्री पद से हटा दिया। वीडियो में संदीप एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दिए।
बंद कमरे में हुई सुनवाई के दौरान विशेष न्यायाधीश पूनम चौधरी ने संदीप की पुलिस हिरासत एक दिन के लिए और बढ़ा दी।
अदालत के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने अदालत से कहा कि पूछताछ के दौरान उन्हें पता चला है कि संदीप ने वह आपत्तिनजक वीडियो बनाने में इस्तेमाल हुए मोबाइल फोन और अन्य उपकरणों को फेंक दिया, जिसे बरामद करना बेहद जरूरी है।
सरकारी वकील बलबीर सिंह ने कहा कि संदीप जांच में पुलिस को सहयोग नहीं दे रहे और जांच एजेंसी को अभी वीडियो बनाने में इस्तेमाल उपकरण बरामद करने हैं।
संदीप के वकील प्रदीप राणा ने हालांकि पुलिस द्वारा संदीप की हिरासत बढ़ाए जाने की मांग का विरोध करते हुए कहा कि पुलिस ने पिछले चार दिनों से कोई ठोस जांच नहीं की है और कथित वीडियो का स्रोत तक नहीं ढूंढ सकी है।
दिल्ली के पूर्व समाज कल्याण और महिला एवं बाल विकास मंत्री संदीप को सुल्तानपुरी थाने में एक महिला की ओर से दर्ज कराई गई यौन उत्पीड़न की शिकायत पर पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि संदीप ने सुल्तानपुरी स्थित अपने घर में बने कार्यालय में उसका यौन उत्पीड़न किया। शिकायत के अनुसार, महिला राशन कार्ड बनवाने के लिए वहां गई हुई थी।
दिल्ली पुलिस की एक टीम रविवार को जांच-पड़ताल करने शिकायत में दर्ज आवास पर भी गई थी।