बार्सिलोना, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। स्पेन फुटबाल टीम के स्ट्राइकर पैको अलकासेर ने कहा है कि उनके लिए वालेंसिया से देश के अग्रणी क्लब बार्सिलोना में आने का फैसला मुश्किल भरा नहीं था।
वह बार्सिलोना में 3.34 करोड़ डॉलर के करार के तहत आए हैं। यह इस साल का सबसे महंगा करार भी माना जा रहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, वालेंसिया को छोड़ने के फैसले ने उनके कई प्रशंसकों को निराश किया है। यह उनका घरेलू क्लब था जहां उन्होंने अपना अब तक का पूरा करियर बिताया है। हालांकि अलकासेर ने गुरुवार को कहा था कि जब उन्हें बार्सिलोना का प्रस्ताव मिला था तो उनके लिए इसे स्वीकार करना आसान था।
उन्होंने कहा, “इस तरह के क्लब में खेलने का मौका मुश्किल से मिलता है। मैंने अपने परिवार वालों के साथ इस पर काफी विचार किया और अंतत: मैंने हामी भर दी, क्योंकि आप इस तरह का मौका हाथ से जाने नहीं दे सकते।”
उन्होंने कहा, “मैं विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्लब में आया हूं। आप लुइस सुआरेज, लियोनेल मेसी और नेमार के साथ खेल कर काफी कुछ सीख सकते हैं, खेल के बारे में भी और व्यक्तिगत तौर पर भी।”