नई दिल्ली, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। दक्षिणी दिल्ली में शुक्रवार को एक परिवार ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की और इसमें पिता और बेटी की मौत हो गई।
पुलिस कहा कि मृत व्यक्ति की पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर है।
पुलिस के अनुसार, दक्षिणी दिल्ली के खेरा दाबर इलाके में रहने वाले भगवान दास (50) और उनकी बेटी सरिता (20) की जहर खाने से मौत हो गई। वहीं, उनकी पत्नी शारदा (48) की हालत गंभीर है। उन्हें राव तुला राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) सुरेंद्र कुमार ने कहा, “आत्महत्या के मामले से संबंधित एक फोन शुक्रवार सुबह करीब 7.16 बजे आया।”
अधिकारी ने कहा कि सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी भगवान दास और उनकी बेटी सरिता को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, पूरा परिवार बेटे कुलदीप की मौत से सदमें में था।
कुलदीप रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था, जिसकी 15 दिन पहले दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।