पेरिस के अभियोजक फ्रेंकोइस मोलिंस ने बताया कि इन महिलाओं को सीरिया में आतंकवादी संगठन (आईएस) द्वारा हमले करने के निर्देश दिए गए थे।
मोलिंस ने कहा, “पिछले कुछ दिनों में एक आतंकवादी सेल का पर्दाफाश किया गया है, जिसमें तीन युवा महिलाएं पूर्ण रूप से आईएस की घातक विचारधाराओं से प्रभावित थीं।”
पेरिस अभियोजक ने कहा, “सीरिया में उन्हें निजी तौर पर आतंकवादियों द्वारा निर्देश दिए गए थे। आईएस इन महिलाओं को एक लड़ाकू के तौर पर इस्तेमाल करना चाहता था। आतंकवादी संगठन ने एक बार इसी प्रकार से युवा महिला का इस्तेमाल किया था।”
इससे पहले फ्रांस के आतंरिक मंत्री बर्नार्ड काजेनुवे ने कहा था कि एक आतंकवाद रोधी अभियान के तहत तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है, जो अपनी कार में गैस सिलेंडर ले जा रही थीं।
इन तीन संदिग्ध महिलाओं की उम्र 19, 23 और 39 है और यह घातक हमले करने की फिराक में थीं।
इस गिरफ्तारी के दौरान एक महिला द्वारा किए गए चाकू के हमले में एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया।