श्रीनगर, 12 सितंबर (आईएएनएस)। श्रीनगर से नियंत्रण रेखा के उस पार पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद जाने वाली बस सेवा कारवां-ए-अमन मंगलवार को ईद उल अजहा (बकरीद) त्योहार की वजह से स्थगित कर दी गई है।
अधिकारियों ने यहां कहा कि साप्ताहिक बस सेवा को बकरीद त्योहार की वजह से स्थगित कर दिया गया है और सभी यात्रियों को इस निर्णय की सूचना दे दी गई है।
एक अधिकारी ने बताया, “घाटी में गत नौ जुलाई से ही अशांति जारी रहने के दौरान सिर्फ 11 और 18 जुलाई को ही घाटी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह सेवा स्थगित की गई थी।”
दोनों पड़ोसी देशों- भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने के लिए नियंत्रण रेखा के पार रह रहे विभाजित परिवारों के सदस्यों के लिए वर्ष 2005 की अप्रैल में यह बस सेवा शुरू की गई थी।