पटना, 13 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस कड़ी में सोमवार को जनता दल (युनाइटेड) द्वारा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं को नसीहत देने के बाद मंगलवार को कांग्रेस ने राजद से दो टूक कहा कि अगर उन्हें महागठबंधन में नहीं रहना है, तो वे सरकार से अलग हो जाएं।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, “अगर वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इतने ही नाराज हैं, तो सरकार से अलग हो जाएं। सरकार में रह कर मुख्यमंत्री के खिलाफ बयानबाजी बर्दाश्त करने लायक नहीं है।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि राजद के लोग बार-बार कह रहे हैं कि गठबंधन में रहना है, लेकिन उसके साथ ही नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा भी खोल रखा है। दोनों चीजें एक साथ संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकार पर आरोप लगाने का काम विपक्ष का है। सरकार के घटक दल में शामिल नेता ही अगर अपने सरकार या मुख्यमंत्री की आलोचना करें और बयानबाजी करें, तो इसे सही नहीं कहा जा सकता।
बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में राजद, कांग्रेस और जद (यू) शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को जद (यू) नेता और मंत्री विजेंद्र यादव और ललन सिंह ने संवाददाता सम्मेलन कर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से राजद नेताओं को गलतबयानी से रोकने का आग्रह किया था।