सलेमपुर के पूर्व सांसद हरिकेवल प्रसाद की चौथी पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए गृहमंत्री सिंह ने सपा सरकार को कानून व्यवस्था और विकास के मुद्दे पर विफल बताते हुए कहा कि विकास के लिए माहौल बदलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज कानून-व्यवस्था उत्तर प्रदेश में काफी खराब हो गई है।
बीते वर्ष यहां पर 35 हजार से अधिक महिलाओं के साथ आपराधिक घटनाएं हुईं। सिंह ने इसे सपा और प्रदेश सरकार में चल रहे अंतर्कलह से जोड़ते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कह रहे हैं, यह परिवार का झगड़ा नहीं है बल्कि सरकार का झगड़ा है। हम पूछना चाहते हैं कि आपकी सरकार में झगड़ा क्यों है और इसका खामियाजा प्रदेश की जनता क्यों भुगत रही है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस कमजोर नहीं है, आदेश मिले तो वह अपराधियों का कलेजा निकाल लाएगी, लेकिन यहां पुलिस को लेकर राजनीति हो रही है। चुनाव को लेकर पुलिस का दुरुपयोग किया जा रहा है।
केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए गृह मंत्री कहा कि जहां भी हम सभा करने को जाते हैं वहां जानकारी मिलती है कि अधिकतर किसानों को सूखा राहत का पैसा नहीं मिला है, जबकि केंद्र सरकार ने अब तक की सभी केंद्र सरकारों से अधिक पैसा मुआवजा के रूप में उत्तर प्रदेश को दिया है।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में शाम ढलते ही बिजली चली जा रही है, जबकि केंद्र सरकार हर गांव में बिजली पहुंचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार में केवल घोटाला होता है, लेकिन अभी तक हमारी सरकार पर कोई अंगुली नहीं उठा सका है।