काबुल, 16 सितंबर (आईएएनएस)। अफगान सुरक्षा बलों ने देश के कुंदुज प्रांत में कम से कम 18 तालिबान लड़ाकों को मार गिराया। सेना के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रवक्ता गुलाम हजरत करीमी के हवाले से कहा, “कई दिनों की भारी लड़ाई के बाद सुरक्षा बल गुरुवार को कला-ए-जल जिले में तालिबान के चंगुल से 20 गांवों को आजाद कराने में सक्षम हुए।”
उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान आतंकियों द्वारा सड़कों पर बिछाई गई दर्जनों बारूदी सुरंगों को खोजा और निष्क्रिय किया गया।
प्रवक्ता ने कहा कि इलाके में अभियान सरकार का नियंत्रण बहाल होने तक जारी रहेगा।
तालिबान आतंकियों ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।