उज्जैन, 17 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में शनिवार सुबह एक ट्रक और डंपर के बीच हुई टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए। घायलों में से पांच की हालत गंभीर है। उन्हें उपचार के लिए इंदौर भेजा गया है।
घटिया थाना क्षेत्र के प्रभारी जे. आर. चौहान ने आईएएनएस को बताया कि अलीराजपुर से कुछ लोग ट्रक में सवार होकर नलखेड़ा जा रहे थे। तभी पिपलई गांव के करीब पुलिया पर सामने आ रहे डंपर से उसकी टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रक में सवार आठ लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।
चौहान के अनुसार, इस हादसे में घायल हुए 20 लोगों में से पांच की हालत गंभीर है, जिन्हें उपचार के लिए इंदौर भेजा गया है। वहीं आठ लोगों का इलाज उज्जैन के अस्पताल में चल रहा है। शेष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
पुलिस के अनुसार, नलखेड़ा में एक गौशाला है, जहां से पशुपालन के इच्छुक लोगों को नि:शुल्क गाय दी जाती है। अलीराजपुर के निवासी यही गाय लेने नलखेड़ा जा रहे थे।