नई दिल्ली, 19 सितंबर (आईएएनएस)। भारत के चर्चित फैशन डिजाइनरों में से एक सुनीत वर्मा का कहना है कि फैशन डिजाइनर होने के नाते वह हर फैशन वीक में भाग लेना जरूरी नहीं समझते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि रचनात्मकता को पोषण की जरूरत होती है।
नई दिल्ली, 19 सितंबर (आईएएनएस)। भारत के चर्चित फैशन डिजाइनरों में से एक सुनीत वर्मा का कहना है कि फैशन डिजाइनर होने के नाते वह हर फैशन वीक में भाग लेना जरूरी नहीं समझते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि रचनात्मकता को पोषण की जरूरत होती है।
अपने व्यापक रूप से लोकप्रिय ब्रांड के अलावा वर्मा ने कई बड़े ब्रांडों जैसे बीएमडब्ल्यू, स्वारोव्स्की, जूडिथ लेबर आर्टडिनॉक्स आदि के साथ हाथ मिलाया है।
वर्मा ने आईएएनएस से कहा, “भले ही हमारे पास शानदार कहानियां बताने के लिए हों, बढ़िया समीक्षा मिले और देश में सबसे अच्छा शो पेश करने का मौका मिले, लेकिन मेरे लिए व्यक्तिगत विकास व्यावसायिक की अपेक्षा ज्यादा महत्वपूर्ण है।”
उन्होंने कहा कि वह अपने तरीके से काम करना पसंद करते हैं। चाहे ब्राइडल, प्रदर्शनी या कोई भी शो हो, वह साल में दो या तीन शो ही करते हैं। उनके अनुसार रचनात्मकता को बहुत पोषण की आवश्यकता होती है।
वर्मा ने दुनिया भर में खूबसूरत हैंडबैग्स के लिए मशहूर लक्जरी ब्रांड जूडिथ लेबर के साथ जुड़ कर पूरी दुनिया में प्रशंसा पाया है।
उनके द्वारा पेश बैग्स फिल्म ‘सेक्स एंड द सिटी’ की अभिनेत्री सारा जेसिका पार्कर सहित अन्य हॉलीवुड अभिनेत्रियों मारिया केरी व जेनिफर लोपेज और बॉलीवुड अभिनेत्रियों ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रानौत व प्रीति जिंटा के बीच काफी लोकप्रिय हैं।
डिजाइनर के अनुसार, वह अपना काम अच्छी तरह से और पूरी तन्मयता के साथ करते हैं, इसलिए ये ब्रांड्स उनके साथ जुड़े हुए हैं। उनका कहना है कि कोई भी ब्रांड पुराने, बेकार डिजाइन को देखना नहीं चाहता और किसी डिजाइन को दोहराना भी नहीं चाहता है।
वर्मा ने हाल ही में राजधानी के डीएलएफ इम्पोरियम में परिधानों के खूबसूरत संग्रह को पेश किया। उनके अनुसार कपड़ों को लेकर भारतीय बाजार में बड़ा बदलाव आया है।
उन्होंने कहा कि उन्हें दुल्हन के परिधानों का बाजार विशिष्ट लगता है। उन्होंने सोशल मीडिया का भी आभार जताया जिसके जरिए लोग डिजाइनों को देख सकते हैं।