बर्लिन, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। जर्मन फुटबाल लीग में जहां एक ओर शाल्के को अपने मुकाबले में हेर्था बर्लिन से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा, वहीं एक अन्य मुकाबले में मेंज ने ऑग्सबर्ग को 3-1 से हराया।
जर्मन लीग के इस सत्र में मेंज ने अपनी पहली जीत दर्ज की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मुकाबले के पहले हाफ में बर्लिन और शाल्के की ओर से एक भी गोल नहीं दागा गया।
दूसरे हाफ में दबदबा बनाते हुए बर्लिन ने लगातार दो गोल दागे। टीम के लिए ये गोल मिशेल वेइसेर ने 64वें मिनट में और वालेंतिन स्टोकर ने 74वें मिनट में किए।
वेइसेर और स्टोकर के गोलों की बदौलत बर्लिन ने शाल्के को 2-0 से मात दी।
जर्मन लीग में हुए एक अन्य मुकाबले में ऑग्सबर्ग को मेंज से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।
मुकाबले की शुरुआत के सातवें मिनट में मेंज ने गोल दागते हुए बढ़त बनाई। टीम के लिए यह गोल जॉन कोडरेबा ने किया।
दूसरे हाफ में 73वें मिनट में कॉस्टस स्टेफीलिडिस ने ऑग्सबर्ग के लिए गोल दागकर मुकाबला 1-1 से बराबर किया, लेकिन अगले दो मिनट में ही यूनुस माल्ली ने गोल दागकर मेंज को बढ़त दिलाई।
मेंज के लिए मुकाबले के 81वें मिनट में योशिनिरो मुटो ने गोल दागा और टीम की जीत को 3-1 से पक्का किया।