चेन्नई, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने बुधवार को उम्मीद जताई कि चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना का भूमिगत खंड इस वर्ष के अंत तक चालू हो जाएगा।
चेन्नई मेट्रो रेल के चेन्नई एयरपोर्ट और लिटिल माउंट स्टेशनों के बीच के 8.6 किलोमीटर लंबे दूसरे भूमि से ऊपर के कॉरिडोर पर यात्री सेवाओं का उद्घाटन करते हुए जयललिता ने कहा, “शहर के दूसरे निवासियों की तरह मुझे भी भूमिगत मेट्रो के जल्द शुरू होने की उम्मीद है। मुझे विश्वास है कि इस साल के अंत तक यह शुरू हो जाएगा।”
उन्होंने कहा कि अलनदूर से सेंट थॉमस माउंट तक के 1.28 किलोमीटर लंबे खंड पर मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त की मंजूरी मिलते ही सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी।
जयललिता ने कहा, “इसके साथ ही चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना के समूचे 20 किलोमीटर लंबे भूमि से ऊपर (एलिवेटेड) के खंड पर सेवाएं चालू हो जाएंगी।”
उन्होंने तमिलनाडु में विकास कार्यक्रमों की मदद के लिए जापान सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि जापान इंटरनेशनल कॉपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) मेट्रो रेल परियोजनाओं के विस्तार को मदद मुहैया कराती रहेगी। साथ ही रिंग रेल परियोजना को भी मदद देगी।
जेआईसीए ने एक बयान में कहा, “पिछले कुछ सालों में जेआईसीए ने तमिलनाडु के सर्वागीण विकास के लिए आधिकारिक विकास सहायता (ओडीए) ऋण के रूप में 3,83,314 येन मुहैया कराए हैं।”